रूद्रपुर-नमामि गंगे एवं अमृत योजना की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय में लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने नगर निगम काशीपुर की एसटीपी कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को दिये साथ ही कार्यो में अनावश्यक देरी होने पर जांच के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। अधिशासी अभियंता पेयजल ने बताया कि काशीपुर एसटीपी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, टेस्टिंग कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने शेष एसटीपी कार्य भी आगामी 10 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि ठेकेदार द्वारा अनावश्यक कार्यो में देरी की जा रही है तो ठेकेदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये सम्बन्धित अधिशासी अभियंता। उन्होने अधिशासी अभियंता पेयजल को निर्देश दिये कि विगत एक माह की एसटीपी के निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिये कि अमृत योजना के तहत जो भी कार्य किये जाने है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें तथा अमृत योजना के कार्य नगर निकायो से समन्वय स्थापित कर कार्य कराये जाये। उन्होने सम्बन्धित नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एसटीपी के कार्य जहां-जहां किये जा रहे है उसका समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। उन्होने कहा कि कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने की जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिशासी अभियंताओं की है। यदि कार्य शीघ्र पूर्ण नही कराया गया तो सम्बन्धित अधिशासी अभियंता के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को नमामि गंगे व एनजीटी के गाइड लाइनों का अनुपालन करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, ओसी गौरव पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी नरेश गोस्वामी, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम शुभम द्विवेदी, सुनील जोशी, सुधीर कुमार, पीएन चौधरी सहित ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत वर्चुअल के माध्यम से जूड़े थे।
