रंजिश में युवक पर फायर करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि रहीम निवासी छुटमलपुर और नदीम निवासी पुहाना गुट में दो दिन पूर्व टोल प्लाजा के पास वर्चस्व को लेकर हुए झगड़ा हो गया था। झगड़े के निपटारे को लेकर रविवार शाम सालियर बाईपास पर दोनों गुट में पंचायत की जा रही थी।
लेकिन बात बढ़ने पर दोनों गुट ने एक दूसरे पर फायरिंग की थी। जिसमें हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा निवासी करौंदी थाना भगवानपुर के तमंचे से निकली एक गोली नदीम के हाथ और पैर में लगी थी। फायरिंग के बाद दोनों गुट के युवक वहां से फरार हो गए थे।