उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से बॉबी पंवार ने इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को संघ की कोर कमेटी के पदाधिकारियों को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। वहीं, सर्वसम्मति से कोटद्वार निवासी राम कंडवाल को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया।
बॉबी पंवार ने प्रेसवार्ता में कहा कि बीते सात-आठ साल के संघर्षों में हजारों युवाओं को रोजगार और नकल माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य किया गया है। परीक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ी है। कहा कि हमें युवाओं का सहयोग हर कदम पर मिला है। अब प्रदेश की जनता राजनीतिक चेहरे के रूप में देख रही है।
ये भी पढ़ें…Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, एआई वीडियो मामले ने पकड़ा तूल
ऐसे में संघ के पद पर बना रहना सही नहीं है। कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। संघ की कोर टीम जल्द रणनीति तैयार कर नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपेगी। इस दौरान सुरेश सिंह, नितिन दत्त ,सजेंद्र कठैत, संजय सिंह, जसपाल चौहान, नवीन चौहान आदि मौजूद रहे।