Dehradun News: सड़क हादसों और जाम की वजह बनीं शराब की चार दुकानें होंगी शिफ्ट, डीएम ने दिए आदेश
Share This Post


शराब की चार दुकानों की शिफ्टिंग के आदेश डीएम सविन बंसल ने जारी किए हैं। सड़क सुरक्षा समिति ने इन चारों दुकानों को हटाने की पैरोकारी की थी। समिति के अनुसार इन चारों दुकानों के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था।

Trending Videos

पिछले दिनों डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ऐसी शराब की दुकानों का मुद्दा उठा, जिनके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि चार स्थानों पर शराब की दुकानें सड़क हादसों व जाम की बड़ी वजह हैं।

बताया कि सनपार्क इन चौक, बिन्दाल तिराहा, रोजगार तिराहा, चूना भट्टा तिराहा पर स्थित शराब की दुकानों के कारण भीड़ लगती है। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इन शराब की दुकानों को एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरित करने के डीएम ने आदेश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें…Kedarnath Helicopter Crash:  लैंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, मरीज को लेने ऋषिकेश से आ रहा था धाम

वहींए सड़क सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 23 स्थानों पर यातायात में बाधक बने विद्युत पोल शिफ्ट किए जा रहे हैं। लेफ्ट टर्न फ्री करने के लिए 16 स्थानों पर दुकानों का विस्थापन किया जा रहा है। 10 स्थानों पर पुलिस बूथ शिफ्ट करने व जाखन संचार कट, छह नंबर पुलिया सर्विस लेन-स्लीप वे निर्माण प्रकिया तेज है। डीएम सविन बंसल ने बताया कि वह स्वयं सभी प्रोजेक्टों की समीक्षा कर रहे हैं।

 



Source link

By admin