Uttarakhand: भाषा विभाग का अजीबोगरीब फैसला…वाहनों की नंबर प्लेट पर UK के बजाए उ.ख. लिखना होगा
Share This Post


भाषा विभाग ने राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए वाहनों की नंबर प्लेट पर अंग्रेजी में यूके के बजाय उ.ख. लिखने का अजब फैसला लिया है। फैसले के संबंध में जैसे ही सूचना जारी हुई, यह सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगी। मोटर व्हीकल एक्ट के हिसाब से राज्य इस तरह का बदलाव नहीं कर सकता है।

Trending Videos

भाषा विभाग ने उत्तराखंड राजभाषा अधिनियम 2009 के तहत हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग के पंजीयन कोड को हिंदी में अंकित करने का फैसला लिया। वन, भाषा, तकनीकी शिक्षा व निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि सभी आरटीओ, एआरटीओ कार्यालयों में पंजीयन कोड केवल अंग्रेजी में लिखे जा रहे हैं।

जबकि उत्तर प्रदेश के समय में वाहनों पर हिंदी में भी पंजीयन कोड अंकित होते थे। लिहाजा, राज्य के अधिनियम के तहत यूके के स्थान पर उ.ख. लिखा जाने पर मंत्री उनियाल ने अनुमोदन दे दिया है। अब इस संबंध में फाइल परिवहन विभाग को भेजी जाएगी।

Uttarakhand: इंजीनियर का अजीबोगरीब पत्र वायरल…मंदिर में डाल दो चावल, देवता करेंगे न्याय, जानें पूरा मामला



Source link

By admin