Devprayag: युवक के बयान से मचा बवाल, सामने आए अनिरुद्धाचार्य; बोले- धामों को कुछ लोग करना चाहते हैं बदनाम
Share This Post


सोशल मीडिया पर बदरीनाथ धाम के पुजारी, तीर्थ पुरोहितों एवं महिलाओं पर एक युवक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद संत अनिरुद्धाचार्य महाराज को आगे आना पड़ा है। कथित रूप से पौड़ी निवासी बताने वाले एक युवक ने अनिरुद्धाचार्य के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बदरीनाथ धाम के पुजारी, तीर्थ पुरोहितों व महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं।

Trending Videos

युवक के धाम के पुजारियों, तीर्थ पुरोहितों के शराब पीकर मंदिर परिसर में आने, पूजा पाठ करवाने संबंधी विवादित बातें वायरल होने के बाद देवप्रयाग निवासी बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित समाज में भारी आक्रोश बना हुआ है।

श्री बदरीश पंडा पंचायत की ओर से जहां युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई, वहीं अनिरुद्धाचार्य से भी इस मामले में स्थिति साफ करने की मांग की गई थी जिस पर रविवार को अनिरुद्धाचार्य ने एक वीडियो जारी कर पंडा पंचायत को भेजा गया।

ये भी पढ़ें…Hemkund Sahib:  तीन किमी आस्था पथ से सेना ने हटाई बर्फ; सात कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया जाएगा गुरुद्वारा

वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि उक्त युवक की ओर से कही गईं बातें स्वीकार करने योग्य नहीं हैं। एक व्यक्ति के शराबी होने से सारा समाज शराबी नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पवित्र स्थानों को बदनाम करना चाहते हैं।



Source link

By admin