नगर निकायों से संवाद: बोले सीएम धामी- ट्रिपल इंजन से सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे, कई घोषणाएं भी कीं
Share This Post


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार सभी योजनाएं समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाएं। मेयर, नगर पालिका अध्यक्षों से संवाद में उन्होंने कहा कि केवल सत्ता में बने रहना ही नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने निकायों के लिए कई घोषणाएं भी कीं।

Trending Videos

मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में शहरी विकास विभाग की ओर से आयोजित शहर से संवाद कार्यक्रम में सभी निगम, पालिकाओं के अध्यक्ष शामिल हुए। सीएम धामी ने सभी को नसीहत दी कि वे अपनी भूमिका को केवल एक पद के रूप में न देखें, बल्कि इसे जनसेवा के एक मिशन के रूप में अपनाएं। अपने निकाय कार्यालय को केवल एक प्रशासकीय इकाई नहीं, बल्कि सेवा केंद्र के रूप में विकसित करें। नियमित रूप से उन कार्यों की मॉनिटरिंग करें, जिनमें भ्रष्टाचार की आशंका अधिक रहती है। ये स्पष्ट संदेश दें कि किसी भी स्तर पर भ्रष्ट आचरण बर्दाश्त नहीं होगा।

एक देश एक चुनाव: बिल पर सुझाव लेने उत्तराखंड पहुंची संयुक्त संसदीय समिति, दो दिन हितधारकों से होगी चर्चा



Source link

By admin