लैब अटेंडेंट परीक्षा: पेपर हल कराने का सात-सात लाख रुपये में हुआ था सौदा, दो सॉल्वरों ने कबूल की बात
Share This Post


नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा को हल कराने के लिए अभ्यर्थियों से सात-सात लाख रुपये सौदा किया था। यह जानकारी पुलिस को पकड़े गए सॉल्वरों ने दी है। इन दोनों सॉल्वरों को अभ्यर्थियों ने एक-एक लाख रुपये बतौर एडवांस दे भी दिए थे। नकल करने वाले 17 अभ्यर्थी, एक फर्जी अभ्यर्थी और दो सॉल्वरों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से इन सभी 20 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Trending Videos

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार को शहर के कई केंद्रों में सीबीएसई की ओर से नवोदय विद्यालय लैब अटेंडेंट की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इसमें पटेलनगर क्षेत्र स्थित सोशल बलूनी स्कूल में एक अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद पुलिस ने दूसरी पाली में छापा मारा तो यहां से सात और अभ्यर्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा डालनवाला में दून इंटरनेशनल स्कूल से कुल नौ अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया। कुछ समय बाद कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय में भी फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया। वह मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया था। सभी के खिलाफ डालनवाला, कैंट और पटेलनगर थाने में मुकदमें दर्ज किए गए। इसके साथ ही सॉल्वर गैंग के लोगों की भी तलाश की जा रही थी।

महिला IFS अफसर के साथ ठगी:  कस्टमर केयर अधिकारी बनकर खाते से उड़ाए 98 हजार रुपये, तरीका जान चौक जाएंगे



Source link

By admin