कालसी क्षेत्र में दिखे संदिग्ध ड्रोन, चर्चाओं का माहौल रहा गर्म, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Share This Post


तहसील कालसी के राजस्व पुलिस क्षेत्र ग्राम मैहसासा में आसमान में दो ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म रहा। सोशल मीडिया पर ड्रोन देखे जाने की सूचना पर लोग एक दूसरे से जानकारी लेने के लिए संपर्क करते दिखे।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व रात्रि में तहसील कालसी के राजस्व पुलिस क्षेत्र गांगरौ के ग्राम मैहसासा के ऊपर किसी व्यक्ति ने आसमान में दो ड्रोन उड़ते दिखाई देने पर उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। ग्राम मैहसासा की ग्राम पंचायत क्यारी की प्रशासक निधि नौटियाल ने बताया कि उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार की जानकारी मिली थी। उन्होंने ग्राम प्रहरी के माध्यम से राजस्व पुलिस को सूचना दी है।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, एआई वीडियो मामले ने पकड़ा तूल

राजस्व पुलिस के उप निरीक्षक गांगरौ मुन्ना सिंह कंडारी ने बताया की ग्राम प्रहरी तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की गई। लेकिन जांच में कोई तथ्य प्रकाश में नहीं आया। ग्राम प्रहरी को सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

 



Source link

By admin