Cyber Crime : साइबर ठगों ने फैलाया 'देश प्रेम' का जाल…अभिनेता अक्षय कुमार का फर्जी मैसेज भी कर दिया वायरल
Share This Post


ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में उपजे देश प्रेम को भुनाने का भी साइबर ठगों ने षड्यंत्र रचा है। इसके लिए एक संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। इसमें भारतीय सेनाओं को मजबूत करने के लिए एक बैंक खाते में पैसा जमा कराए जाने की अपील की जा रही है। यही नहीं इसके लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की सलाह और कैबिनेट में पास निर्णय की बात कही जा रही है। गणित इस तरह से लगाया गया है कि कोई भी देश प्रेमी इसके झांसे में आ सकता है। ऐसे में साइबर पुलिस ने भी इस तरह के संदेश से दूर रहने की सलाह दी है।

Trending Videos

ऐसे संदेशों से सावधान होने की जरूरत है। संदेश कुछ इस तरह से है कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भारत सरकार को सलाह दी है कि एक खाता सेना के कल्याण और बलिदानियों के परिवार की मदद के लिए खोल दिया जाए। दावा यह भी है कि अक्षय कुमार की सलाह पर कैबिनेट हुई और सरकार ने एक खाता खुलवा भी दिया। संदेश में बाकायदा कैनरा बैंक का एक खाता लिखा भी गया है। गणित कुछ इस तरह से है कि देश में 130 करोड़ जनता है। इसमें से 70 प्रतिशत जनता भी अगर हर दिन एक रुपया भी जमा करेगा तो हर दिन 3000 करोड़ रुपये जमा होंगे। इस तरह साल भर में यह रकम 36 हजार करोड़ रुपये पहुंच जाएगी। इस रकम से नए हथियार खरीदे जाएंगे और न जाने क्या-क्या इस संदेश में दावे किए गए हैं। लेकिन, सच तो यह है कि इस तरह का कोई खाता खोला ही नहीं गया है।

उत्तराखंड साइबर पुलिस से भी बात की गई तो उन्होंने इस तरह के संदेशों को सरासर गलत ठहराते हुए इनसे बचने की सलाह दी है। जल्द ही एक एडवाइजरी जारी करने की बात भी कही गई है। इस तरह के संदेशों को वायरल कर साइबर ठग देश के लोगों की भावनाओं से खेलना चाह रहे हैं। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि अगर एक दिन भी अगर 10 प्रतिशत लोगों ने भी उनकी बातों पर विश्वास कर लिया तो एक ही दिन में साइबर ठग सैकड़ों करोड़ रुपये अपने खाते में मंगवा लेंगे। लिहाजा, ठगों की इस चाल से बचने की जरुरत है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि इस तरह के संदेशों पर ध्यान न देने की अपील जनता से की जा रही है।

Uttarakhand: विजिलेंस और सीबीआई के बाद पूर्व डीएफओ किशनचंद पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप



Source link

By admin