Uttarakhand Weather: पहाड़ों में आज भी बदला रहेगा मौसम, तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना
Share This Post


उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बदलते मौसम का सिलसिला आज बुधवार भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

Trending Videos

इसके लिए केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन की वजह से मई में इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 24 मई तक प्रदेश के मौसम में इस तरह के ही बदलाव देखने को मिलेंगे।

ये भी पढे़ं…Uttarakhand: विजिलेंस और सीबीआई के बाद पूर्व डीएफओ किशनचंद पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप

जहां पर्वतीय इलाकों में तेज हवाएं और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी की तपिश परेशान कर सकती है। हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहने से तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री ही ज्यादा रहेगा।



Source link

By admin