अमर उजाला की ओर से मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2025 का आयोजन 27 मई को किया जाएगा। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शीर्ष 10 स्थानों पर रहे छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सम्मानित करेंगे।
Trending Videos
उल्लेखनीय है कि 12वीं की परीक्षा में 15 छात्र-छात्राएं शीर्ष 10 में शामिल हैं, वहीं 10वीं के 60 मेधावी भी शीर्ष 10 में हैं। प्रतिवर्ष अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित करता है। इसमें मेधा का सम्मान होता है, ताकि राज्य और जिले का नाम रोशन करने वाले मेधावी जीवन में सफलता का परचम लहराएं।
सम्मान पाकर उनके हौंसले बुलंद रहें और मेधावियों ने जीवन का जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसको हासिल करने के लिए एकाग्रता के साथ आगे बढ़ें। इस बार अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह 27 मई को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह सुबह 10 बजे से होगा।