भूमि विवाद में युवक ने खोया आपा, रॉड से किया हमला, ताई की मौत, ताऊ की हालत गंभीर
Share This Post


पारिवारिक जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच युवक ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर अपने ताऊ और ताई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

Trending Videos

ये भी पढे़ं…Hemkund Sahib:  तीन किमी आस्था पथ से सेना ने हटाई बर्फ; सात क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया जाएगा गुरुद्वारा

घटना सोमवार रात की है। हमलावर में खुद ही दी 108 को वारदात की सूचना दी। युवक का गुस्सा इस कदर हावी था कि उसने बिना कुछ सोचे-समझे ताई पर जोरदार वार कर दिया। ताई को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं ताऊ भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें  तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

 

 

भूमि को लेकर विवाद था, लेकिन कभी किसी ने सोचा नहीं था कि मामला इतना बढ़ जाएगा।



Source link

By admin