जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विद्यालयी शिक्षा विभाग की 2025-26 की द्वितीय समीक्षा बैठक आहूत की गई
Share This Post


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को विद्यालयी शिक्षा विभाग की 2025-26 की द्वितीय समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने क्रमवार सभी बीईओ से विद्यालयों के रजिस्ट्रीकरण, अध्यापकों के समायोजन, विद्यालयों के एकीकरण, विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव आदि पर समीक्षा कर जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीईओ विद्यालयों का निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध करायंे तथा तद्नुसार आगामी योजनाओं में प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

बैठक में सभी बीईओ ने अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालयों के रजिस्ट्री /दाननामा/ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीईओ संबंधित एसडीएम/तहसीलदार के साथ बैठक कर लें तथा जिन विद्यालयों के रजिस्ट्रीकरण की प्रक्रिया पूरी होती जा रही है, उन्हें विद्यालय के नाम करवाते जायें। ऐसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया, जिनके रजिस्ट्रीकरण में समस्या आ रही है। इसके साथ ही विद्यालयों में विद्यार्थियों हेतु स्कूल बस लगाने हेतु प्रस्ताव रखे गये, जिस पर जिलाधिकारी ने मानकानुसार स्कूल बस लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। साथ ही विद्यालयांे में फर्नीचर एवं कुकिंग गैस की डिमांड भेजने को कहा गया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने पीएम पोषण योजना, निपुण भारत, समग्र शिक्षा, विद्यालयों के एकीकरण, कुकिंग गैस, पीएम श्री स्कूलों तथा जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर एवं जिला खनन न्यास से निर्मित/जीर्णोद्वार किये गये स्कूलों की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में अध्यापकों के समायोजन को लेकर प्रस्ताव बनाये जा रहे हैं। नरेन्द्रनगर में केन्द्रीय विद्यालय के संचालन को लेकर प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेज दिया गया है।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान सहित समस्त बीईओ उपस्थित रहे।



Source link

By admin