Uttarakhand: ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना को कैबिनेट का सलाम, अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया, केंद्र को भेजेंगे
Share This Post


उत्तराखंड प्रदेश मंत्रिमंडल ने आतंकी ठिकानों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना का अभिनंदन किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में भारतीय सेना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्रालय का सर्वसम्मति से अभिनंदन किया और इसका एक प्रस्ताव पारित किया।

Trending Videos

प्रस्ताव में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अदम्य साहस, अपार पराक्रम और उत्कृष्ट रणनीतिक कौशल की सफलता को दर्शाता है। यह अभियान भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और आत्मबल का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया है। कैबिनेट ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि यह ऐतिहासिक सैन्य अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में सदैव अंकित रहेगा। इस प्रस्ताव को भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा ताकि उत्तराखंड की जनता की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया जा सके।

Uttarakhand Cabinet: यात्रा प्रबंधन के लिए उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद का गठन, अलग से होगा बजट

उत्तराखंड वीरभूमि है, जहां से देश की सेना में सेवा देने वाले हजारों जवान देश की रक्षा में सदैव अग्रणी रहते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। यह अभियान भारतीय सेना की श्रेष्ठता को दर्शाता है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व और रक्षा मंत्रालय की दूरदर्शिता का भी परिचायक है।

– पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री



Source link

By admin