Madmaheshwar Temple: चल उत्सव विग्रह डोली पहुंची धाम, भक्तों के लिए खुले द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट
Share This Post


विधि-विधान के साथ आज द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट खोल दिए गए हैं। मंगलवार को भगवान मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली के अपने रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। आज बुधवार को डोली धाम पहुंची।

Trending Videos

 रांसी गांव स्थित राकेश्वरी मंदिर में स्थानीय पुजारी व मद्महेश्वर के लिए नियुक्त पुजारी शिव लिंग ने मां राकेश्वतरी और भगवान मद्महेश्वर का अभिषेक पूजन किया और संयुक्त आरती उतारी। राकेश्वरी मंदिर की परिक्रमा करने के बाद भगवान मद्महेश्वर ने भक्तों को आशीर्वाद दिया और सुबह 7.30 बजे राकेश्वरी मंदिर रांसी से अपने मंदिर के लिए प्रस्थान किया।

ये भी पढ़ें…मेधावी छात्र सम्मान समारोह: 27 मई को देहरादून में होगा आयोजन, सीएम करेंगे 10वीं-12वीं के टॉपर्स को सम्मानित

घने जंगल के बीच छह किमी पैदल दूरी तय करते हुए सुबह 10.30 बजे चल उत्सव विग्रह डोली भक्तों के साथ गौंडार गांव पहुंची। भक्तों ने पंचायती चौक पर डोली को विराजमान किया। आज बुधवार को सुबह 6 बजे द्वितीय केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने गौंडार गांव से अपने मंदिर के लिए प्रस्थान किया। इसके बाद शुभ लग्न पर मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खोल दिए गए।

 



Source link

By admin