उत्तराखंड: सरकार ने तीन तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर के पद पर किया प्रमोट, PCS हिमांशु कफल्टिया का तबादला रोका
Share This Post


सरकार ने तीन तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रमोट कर दिया है। वहीं, पीसीएस हिमांशु कफल्टिया का तबादला रोक दिया गया है। वह अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव बने रहेंगे। झरना कमठान सहित कई अपर सचिवों के तबादला आदेश में बदलाव किए गए।

Trending Videos

आदेश के मुताबिक, 21 अप्रैल को राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से हुई डीपीसी के तहत तहसीलदार सोहन सिंह, प्रियंका रानी और ललित मोहन तिवारी को डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नति दी गई है। इनकी पदोन्नति हाईकोर्ट में दायर प्रियंका रानी बनाम उत्तराखंड राज्य के निर्णय के अधीन होगी।

17 मार्च का तबादला आदेश निरस्त

अपर सचिव श्रीश कुमार की बाध्य प्रतीक्षा खत्म करते हुए सरकार ने सचिव सेवा का अधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी है। अपर सचिव झरना कमठान से वित्त हटाते हुए उन्हें अपर सचिव ग्राम्य विकास और परियोजना निदेशक यूजीवीएस-रीप बनाया गया है।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: प्रथम तैनाती के कार्यक्षेत्र को गोद लेंगे 40 आईएएस अफसर, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

पीसीएस मोहम्मद नासिर को प्रशासनिक अकादमी से हटाते हुए अपर सचिव पुनर्गठन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 17 मार्च का तबादला आदेश निरस्त करते हुए शासन ने पीसीएस हिमांशु कफल्टिया को चयन आयोग सचिव पद पर बरकरार रखा है। 



Source link

By admin