अंग्रेजी शराब के गोदाम संचालक के प्रदेश के आठ शराब ठेकेदारों ने लाखों रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने सालों तक शराब खरीदी, लेकिन बहुत सा भुगतान रोक लिया। बार-बार कहने पर भी उनका धन नहीं दिया। गोदाम संचालक की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने सभी ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।
एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले में शिकायत वारुणी इंटरप्राइजेज प्रगति विहार, धर्मपुर के संचालक अशोक कुमार गुप्ता ने की है। गुप्ता राज्य में विदेशी मदिरा और बीयर के अधिकृत विक्रेता हैं। उनका गोदाम मियांवाला, रायपुर में है। गुप्ता ने पुलिस को बताया कि रुद्रप्रयाग के तुनेरा के गांव श्रीकोट के रहने वाले जीतराम ने उनसे तीन अक्तूबर 2020 से शराब खरीदना शुरू किया।
मामले में जांच
25 मार्च 2021 तक उन्होंने 18.75 लाख रुपये की शराब खरीदी। इसमें से कुल 17.95 लाख रुपये ही दिए। बाकी रुपये अब तक नहीं दिए। इसी तरह उत्तरकाशी के नाकुरी बरसाली के रहने वाले कुलदीप सिंह ने 6.45 लाख रुपये के माल के पैसे नहीं चुकाए।
पौड़ी गढ़वाल के मुकेश रावत ने 1.54 लाख रुपये, पौड़ी के सर्किट हाउस के रहने वाले विनोद सिंह ने 27 हजार रुपये, अल्मोड़ा के राजेंद्र सिंह नेगी ने 73 हजार रुपये, चंपावत के मुकेश चंद पांडेय ने 1.76 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया।
ये भी पढ़ें…Uttarakhand: रक्षा मंत्री से मिले मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष; ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल करने की कही बात
इसके अलावा बहादराबाद के श्यामलाल यादव ने 1.40 रुपये का भुगतान नहीं किया। जबकि, पौड़ी के मनोज रावत और कर्ण सिंह पर कुल 1.40 लाख रुपये न देने का आरोप है। एसओ रायपुर ने बताया कि सभी ठेकेदारों के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।