बाबा केदार के दर्शन के लिए आए महाराष्ट्र के श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचते ही मौत
Share This Post


केदारनाथ यात्रा पर आए महाराष्ट्र के श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यात्री रामबाड़ा पुल के पास बेहोश हो गया था। डीडीआरएप, वाईएमएफ टीम द्वारा उक्त यात्री को  भीमबली एमआरपी लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा जांच करने पर उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया ।

Trending Videos

52 वर्षीय चन्द्रकांत पाण्डुरंग खरात खण्डोली सोलापुर महाराष्ट्र के थे। बता दें, चारधाम यात्रा में नौ दिन के भीतर दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियाें का आंकड़ा चार लाख पहुंच गया है। केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 1.70 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।

ये भी पढ़ें…India-Pakistan War: सरहद पर हालात तनावपूर्ण; केदारनाथ हेली सेवा पर अग्रिम आदेश तक रोक, होटल की कई बुकिंग रद्द

 चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार 30 अप्रैल से आठ मई तक चारधामों में 3.98 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं। इसमें केदारनाथ धाम में 1.70 लाख, बदरीनाथ में 79,678, गंगोत्री में 65883, यमुनोत्री में 82840 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। जबकि यात्रा पंजीकरण की संख्या 26.21 लाख से अधिक हो गई है।



Source link

By admin