India Pakistan Tension: तनाव से चारधाम यात्रा होने लगी प्रभावित, उड़ानें रद्द…कारोबारियों को सताने लगी चिंता
Share This Post


भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर चारधाम यात्रा पर भी दिखने लगा है। यात्रा पड़ावों से लेकर धामों में तीर्थयात्रियाें की ओर से होटलों को मिली एडवांस बुकिंग रद्द होने लगी हैं। बदरीनाथ यात्रा पड़ावों में कई होटलों में जून माह तक की बुकिंग रद्द हो गई हैं। जिससे होटल व्यवसायियों की चिंता बढ़ गई हैं।

Trending Videos

कई लोगों ने लाखों रुपये में एक साल के लिए लीज पर होटल लिए थे। उन्हें अब कारोेबार की चिंता सताने लगी है। चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते कई एयरपोर्ट बंद होनेे से कई उड़ानें रद्द हुई हैं। दक्षिण भारत से चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले अधिकांश श्रद्धालु हवाई यात्रा कर दिल्ली व देहरादून पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें…India-Pakistan War: सरहद पर हालात तनावपूर्ण; केदारनाथ हेली सेवा पर अग्रिम आदेश तक रोक, होटल की कई बुकिंग रद्द

आवाजाही की परेशानी को देखते हुए श्रद्धालु होटलों की बुकिंग रद्द कर रहे हैं। बदरीनाथ धाम में कई होटलों की जून माह तक की एडवांस बुकिंग थी। पीपलकोटी के होटल व्यवसायी अतुल शाह का कहना है कि श्रद्धालुओं की ओर से होटलों में एडवांस बुकिंग के लिए धनराशि भी दी गई थी, लेकिन तनाव के चलते होटल में 14, 15, 26, 27 मई व 7 और 8 जून की बुकिंग रद्द हो गई हैं।

तीर्थयात्रियों के पैसे वापस भेजे जा रहे हैं। बिरही के होटल व्यवसायी तारेंद्र प्रसाद थपलियाल का कहना है कि तीर्थयात्रा प्रभावित हो गई है। दो दिन से होटलों के एक व दो कमरे ही लग रहे हैं। 



Source link

By admin